Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में वॉर मेमोरियल हॉस्टल की भूमि का किया गया पूजन

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 04:00 AM (IST)

    गढ़वाल राइफल के शहीद और पूर्व सैनिकों के परिजनों के लिए बनने वाले वॉर मेमोरियल हॉस्टल की भूमि का देहरादून के डांडा लखौंड में पूजन किया गया।

    देहरादून, [जेएनएन]: गढ़वाल राइफल के शहीद और पूर्व सैनिकों के परिजनों के लिए बन ने वाले वॉर मेमोरियल हॉस्टल की भूमि का शुक्रवार को डांडा लखौंड में पूजन किया गया।


    इस दौरान गढ़वाल राइफल के कर्नल ऑफ द रेजिमेंट एवं दक्षिण पश्चिमी कमान के जीओसी इनसी लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद्र ने कहा कि वर्ष 1980 से रेजीमेंटल सेंटर लैंसडौन में सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों और शहीदों के बच्चों के लिए हास्टल की सुविधा है, लेकिन वक्त के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में परिदृष्य पूरी तरह बदल गया है, जबकि लैंसडौन में सुविधाएं उस मुताबिक नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-खाली होते गांव उठा रहे हिमालय के संरक्षण पर सवाल

    ऐसे में एजुकेशनल हब देहरादून में हास्टल निर्माण का निर्णय लिया गया। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 22 बीघा जमीन उपलब्ध कराई गई। सितम्बर 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी ने यहां शिलान्यास किया था, लेकिन आर्थिक संसाधन जुटाने में काफी वक्त लग गया। आखिरकार यह कार्य अब शुरू होने जा रहा है। लगभग साढ़े आठ करोड़ का यह प्रोजेक्ट अगले वर्ष सितम्बर-अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। विधायक गणेश जोशी ने एंट्री पर अपनी विधायक निधि से शहीद द्वार बनाने की घोषणा की।

    पढ़ें-ऐसे हुई इस पर्वत की खोज, जानकर चौंक जाएंगे आप

    comedy show banner
    comedy show banner