Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्किल रेट पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ने सीएम को लिखा पत्र

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 26 Aug 2017 10:47 PM (IST)

    उत्तराखंड में सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर सरकार की कसरत पर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम को पत्र लिखकर सर्किल रेट न बढ़ाने का सुझाव दिया।

    सर्किल रेट पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ने सीएम को लिखा पत्र

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने को सरकार के स्तर पर की जा रही कवायद पर तल्ख रुख अपनाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखकर जनहित में सर्किल रेट नहीं बढ़ाने का सुझाव दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद की जा रही है। इसे जनहित में उचित नहीं ठहराया जा सकता। राज्य में पहले से ही सर्किल रेट इतने अधिक हैं कि आम आदमी को अपना आशियाना बनाने को भूमि खरीदने और रजिस्ट्री कराने में कठिनाई महसूस हो रही है। इस वजह से सरकार को राजस्व की हानि हो चुकी है। 

    प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद पर विराम लगना चाहिए। राज्य सरकार को जनता पर अधिक आर्थिक बोझ डालने के कदमों से परहेज करना चाहिए। 

    अमरजीत दोबारा अध्यक्ष बने

    प्रदेश कांग्रेस आइटी प्रकोष्ठ के विधानसभा चुनाव समेत पिछले कार्यकाल में सक्रियता ने कांग्रेस हाईकमान का ध्यान खींचा है। इसके चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद स्टेट सोशल मीडिया समन्वयकों की तैनाती की है। इसमें आइटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह को जगह मिली है। उन्हें उक्त प्रकोष्ठ का दोबारा अध्यक्ष बनाया गया है। 

    अमरजीत सिंह को दोबारा यह जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए प्रदेश मुख्यालय में उनका स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें: भाजपा में खुद को असहज महसूस कर रहे पूर्व कांग्रेसी

    यह भी पढ़ें: बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार; संघ सामाजिक संगठन, कर सकता है समीक्षा: कौशिक

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में शामिल न होने पर हरक ने दी ये सफाई