Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्‍यापारियों ने वाणिज्य कर कार्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2016 01:48 PM (IST)

    ऋषिकेश में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल एवं टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश की ओर से काले कानून के विरोध में वाणिज्य कर कार्यालय में तालाबंदी की गई।

    ऋषिकेश (देहरादून)। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल एवं टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश की ओर से काले कानून के विरोध में वाणिज्य कर कार्यालय में तालाबंदी की गई।
    आज व्यापार मंडल के महामंत्री जयदत्त शर्मा के नेतृत्व में वित विभाग की ओर से किए गए संशोधनों को वापस लेने की मांग को लेकर नगर की समस्त व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की ओर से वाणिज्य कर कार्यलय पर प्रदर्शन कर तालाबंदी की गई।
    इस दौरान व्यापरियों ने कहा कि उत्तराखंड शासन की ओर से 31 मार्च को वाणिज्य कर के अधिनियम की धारा 31 व अन्य 12 नियमों को (जो व्यापारी को अधिनियम के द्वारा सुविधाएं प्रदान थी) समाप्त कर दिया गया। साथ ही भारी पेनल्टी का प्रावधान भी नए कानून में किया गया है। इस काले कानून को वापस लेने तथा व्यापारियों का उत्पीड़न समाप्त करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
    इस दौरान श्रवण जैन, मनोज कालड़ा, पवन शर्मा, संजय वयास, किशोरी लाल आहूजा, रकेश नागपाल, पदम कुमार शर्मा, परवीन अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, नारायण कक्कड़, शिवम टुटेजा, प्रदीप कोहली, अजय कालड़ा, श्याम अरोड़ा एवं टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से प्रशांत अग्रवाल, अनिल कुकरेती, अमित गुप्ता, देवेंद्र पाल सहित कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।
    पढ़ें:-गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार कार्यालय पर की तालाबंदी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें