उत्तराखंड में अब सर्द हवा का वार, लुढ़केगा पारा
मौसम के करवट बदलने के साथ ही दून में भी ठंडक काफी बढ़ गई है। अब हिमालय से ठंडक लेकर आ रही सर्द हवा सितम ढाएगी। ऐसे में लोगों की मुश्किल बढ़ेगी।
देहरादून, [जेएनएन]: पहाड़ों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हुई बारिश के चलते समूचा उत्तराखंड पहले ही सर्दी की मार झेल रहा है और अब हिमालय से ठंडक लेकर आ रही सर्द हवा सितम ढाएगी।
मौसम विभाग की मानें तो दून समेत अनेक स्थानों पर हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटे रह सकती है। इस सबके चलते पारा लुढ़केगा और ठिठुरन में इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चोटियों पर बर्फबारी और निचले स्थानों में बारिश
मौसम के करवट बदलने के साथ ही दून में भी ठंडक काफी बढ़ गई है। हालांकि, बुधवार को सुबह से मौसम खुला रहा, लेकिन सूरज और बादलों के बीच आंखमिचौनी का खेल भी चलता रहा। हालांकि, सर्द हवा ने दिक्कतें बढ़ाए रखीं। मौसम विभाग की मानें तो सर्द हवा का सितम फिलहाल बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: चोटियों पर बर्फ की चादर हो गई और मोटी, बढ़ा ठंड का प्रकोप
राज्य मौसम मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ही सर्द हवा के थपेड़ों से तापमान में गिरावट आएगी। गुरुवार से हिमालय से ठंडक लेकर आ रही उत्तर-पश्चिमी हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। जाहिर है कि शीत का प्रकोप और बढ़ेगा। सुबह और रातें अधिक ठंडी हो सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।