Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोटियों पर बर्फ की चादर हो गई और मोटी, बढ़ा ठंड का प्रकोप

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 09:26 AM (IST)

    चारधाम समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में तमाम चोटियों पर बर्फ की चादर और मोटी हो गई। बारिश-बर्फबारी के कारण पूरा राज्य शीतलहर की गिरफ्त में है।

    चोटियों पर बर्फ की चादर हो गई और मोटी, बढ़ा ठंड का प्रकोप

    देहरादून, [जेएनएन]: जैसा पूर्वानुमान था, उत्तराखंड में मौसम ने ठीक वैसा ही रंग दिखाया। सोमवार को चारधाम समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में तमाम चोटियों पर बर्फ की चादर और मोटी हो गई। चमोली में इस मर्तबा हिमपात निचले स्तर तक आया और करीब 40 गांव बर्फ से लकदक हो गए हैं। इनमें सीजन की पहली बर्फबारी हुई। यही नहीं, राज्य में हिमपात के साथ ही निचले इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणामस्वरूप ठिठुरन काफी अधिक बढ़ गई है। साथ ही दुश्वारियां भी बढ़ी हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग के साथ ही चोपता-मंडल मार्ग भी हिमपात के चलते बंद हो गए हैं। वहीं, चंबा- मसूरी मार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार पांच जिलों में मंगलवार को भी चोटियों पर हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: बर्फीली ड़क पर बिताई पूरी रात, वाहनों का डीजल जमा; ऐसे किया स्टार्ट

    मौसम के करवट बदलने के साथ ही राज्य में चोटियों पर हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया था। बादलों की आवक और घनी हुई चोटियों पर सुबह से ही बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा।

    चमोली जिले की ही बात करें तो बदरीनाथ, औली, हेमकुंड साहिब, सुनील गांव के साथ ही घाट, जोशीमठ, गैरसैण व पोखरी क्षेत्र के 40 गांवों में भी जमकर हिमपात हुआ। इस सीजन में यह पहला मौका है, जब बर्फ गांवों तक पहुंची।

    यही नहीं, केदारनाथ, पंवालीकांठा, मदमहेश्वर, चोपता, दुगलबिट्टा, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल समेत अन्य स्थानों पर भी दिनभर बर्फबारी होती रही। कुमाऊं मंडल में भी चोटियों पर यह क्रम दिनभर ही बना रहा। बारिश-बर्फबारी के कारण पूरा राज्य शीतलहर की गिरफ्त में है। साथ ही दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। गंगोत्री राजमार्ग सुक्की से आगे और यमुनोत्री राजमार्ग फूलचट्टी में बर्फबारी के कारण बंद हो गया है। चोपता-मंडल मार्ग भी कुछ स्थानों पर बाधित है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बदरी-केदार समेत उच्च हिमालय में बर्फबारी

    वहीं, ठंड के प्रकोप को देखते हुए देहरादून जिले में स्कूलों में प्राइमरी सेक्शन (कक्षा एक से पांच तक) की छुट्टी घोषित की है। उत्तरकाशी जिले में भी मंगलवार को प्राथमिक से माध्यमिक तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, जबकि चमोली जिला प्रशासन ने 17 व 18 जनवरी को कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित की है।

    मौसम पूर्वानुमान

    बारिश-बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों को फिलहाल राहत की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और दो हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में मौसम खुशगवार, पहाड़ों में बढ़ी दुश्वारियां