उत्तराखंड के सीएम बोले, सरकार की मंजिल भ्रष्टाचारमुक्त विकास
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार का एक माह का कार्यकाल पूर्ण होने पर भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस का संकल्प दोहराया। उन्होंने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार का एक माह का कार्यकाल पूर्ण होने पर भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के दोषियों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रदेश के बिजली से वंचित 1.23 लाख परिवारों तक विद्युत अथवा सोलर ऊर्जा के जरिये रोशनी पहुंचाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीनों की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी को रोकने की भी पुख्ता व्यवस्था होगी।
कैंट रोड स्थित आवास में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार की मंजिल प्रदेश का संतुलित, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त विकास है। मंजिल तक पहुंचने में कहीं कोई कमी नजर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2017 तक प्रदेश के सभी घरों तक बिजली पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी साक्षरता दर 89 फीसद है। सरकार की मंशा वर्ष 2019 तक बचे हुए 11 फीसद को शिक्षित कर प्रदेश को सौ फीसद साक्षर बनाना है। सरकार वर्ष 2022 तक सभी को अपना आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा करने को भी अडिग है।
मृत्युंजय पर एफिडेविट में शिकायत
चर्चित अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मृत्युंजय मिश्रा को रजिस्ट्रार के पद से विमुक्त किया है। यदि कोई एफिडेविट पर शिकायत लिखकर कर देगा तो वे हाईकोर्ट के जज से मामले की जांच कराएंगे।
तीन तलाक असंवैधानिक
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तीन तलाक केवल असंवैधानिक ही नहीं बल्कि अमानवीय भी है। किसी भी कीमत पर इसका समर्थन नहीं किया जाएगा। रुड़की में पीडि़त एक महिला ने उनसे सहायता की गुहार लगाई थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पीडि़त महिला को कानूनी सहायता देने को कहा है।
रजिस्ट्री की होगी पुख्ता व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी जमीनों की रजिस्ट्री में काफी घोटाला होने की शिकायतें मिलती हैं। इसे रोकने के लिए इसके लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि एक ही जमीन की रजिस्ट्री में दोहराव नहीं हो पाएगा। इसके लिए हाईटेक सिस्टम अपनाया जाएगा।
प्रदेश में ठंड व भूख से कोई नहीं मर सकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ठंड और भूख से कोई नहीं मर सकता। यहां के लोगों में इतनी इंसानियत है कि वे गरीबों की सहायता करते हैं। अल्मोड़ा में जिस लड़की की मृत्यु हुई, वहां कुछ दिन पहले ही शिविर का आयोजन कर पीडि़त परिवार को 35 किलो राशन दिया गया था। यहां तक कि पीड़ित परिवार के घर में सभी का मेडिकल कर पेंशन भी लगाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।