Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री उत्‍तराखंड में हवा-हवाई दावा करने आ रहे हैं: हरीश रावत

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 06:25 AM (IST)

    सीएम हरीश रावत ने कहा कि पीएम मोदी उत्‍तराखंड में हवा-हवाई दावा करने आ रहे हैं। कहा, प्रदेश में पहले से ही ऑल वैदर रोड मौजूद है।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री के देहरादून दौरे को चुनावी दिखावा बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड में हवा-हवाई दावा करने आ रहे हैं। कहा, प्रदेश में पहले से ही ऑल वैदर रोड मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा चारधाम सड़कें ऑल वैदर रोड को प्रचारित किया जा रहा है। ये राज्य के हित के खिलाफ है। क्योंकि ये सन्देश जाएगा कि चारधाम की सड़कें खराब हैं। चार बार हमारी केंद्र से ब्रिज और बाईपास बनाने के लिए मीटिंग हो चुकी है।

    लैंड स्लाइड की ट्रीटमेंट के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से बात हो चुकी है। यमुनोत्री की सड़क को विकासनगर से कनेक्ट करने का अनुरोध करेंगे। कहा, केंद्र सरकार के ऑल वैदर रोड शब्द से मुझे एतराज है क्योंकि ये सब बातें हवा-हवाई हैं और चुनावी हैं। यूपीए सरकार के समय 8000 करोड़ का पैकेज मंजूर किया था। वो पैसा मिले और केंद्र ने इसमें से जो पैसा खर्च कर दिया है वो पैसा भी हमको मिले।

    पढ़ें: पीएम मोदी की रैली को लेकर स्कूलों में छु्ट्टी करना गलत: किशोर

    सीबीआई के समन मुद्दे पर भी बोले सीएम रावत

    सीबीआई के समन पर भी सीएम रावत ने खुलकर बात की। कहा, हमने हाई कोर्ट में दरख्वास्त लगाई थी कि सीबीआई की याचिका को जल्द निस्तारित किया जाय। कोर्ट ने 7 जनवरी की डेट लगाई है। हमारे याचिका को खारिज नहीं की। लेकिन, बतौर राज्य के मुख्यमंत्री मुझे पूछताछ के अपने स्तर से जगह तय करने का अधिकार है।

    कांग्रेस के प्रचार में बाधा डालने की कोशिश

    सीएम रावत ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रचार में बाधा डालने की कोशिश हो रही है। आखिर सीबीआई इतने समय बाद क्यों एक्टिव हुई है। जिस स्टिंग पर राष्ट्रपति शासन लगा वो हट गया तो स्टिंग का अब क्या औचित्य। सीएम ने कहा कि मैंने कोई खरीद-फरोख्त नहीं की। स्टिंग से ये प्रूफ हो गया कि हमारी सरकार को गिराने की कोशिश की गयी।

    पढ़ें: कुछ नजर में खटक रहा हूं, मुझे निपटाने की कर रहे साजिशः सीएम

    सीएम इन बिंदुओं पर डाला प्रकाश

    -सरकार गिराने का षड्यंत्र हुआ है बीजेपी के नेता शामिल रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए।

    -स्टिंगकर्ता ने कहा कि सीएम कार्यालय में कोई सेंटर है उसकी भी जांच होनी चाहिए।

    -स्टिंगकर्ता ने पैसे उपलब्ध कराने की बात कही है उसके पास इतने पैसे कहां से आए इसकी जांच होनी चाहिए।

    सीएम हरीश रावत ने हरक सिंह रावत और अमृता रावत को लिया निशाने पर। कहा जब इनके घोटाले उजागर हुए तभी इनको बर्खास्त कर देना चाहिए था। मुझे विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिली है कि सीबीआई को कहा गया है कि रावत को तलब करो और स्थानीय नेताओं से कहा गया है कि रावत के खिलाफ कुछ लाओ।

    पढ़ें:-स्टिंग प्रकरणः अब हाई कोर्ट में अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद पढ़ें:-लोगों से पूछूंगा, क्या मैंने अपराध किया: मुख्यमंत्री हरीश राव