Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी के खिलाफ कपड़ा व्यापारियों ने दुकान बंद कर निकाला जुलूस

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 04:43 PM (IST)

    जीएसटी के विरोध में देहरादून के कपड़ा व्यापारियों ने दुकाने बंद रखी और काली पट्टी बांधकर गीता भवन से घंटाघर तक रैली निकाली।

    जीएसटी के खिलाफ कपड़ा व्यापारियों ने दुकान बंद कर निकाला जुलूस

    देहरादून, [जेएनएन]: जीएसटी के विरोध में देहरादून के कपड़ा व्यापारियों ने दुकाने बंद रखी और काली पट्टी बांधकर गीता भवन से घंटाघर तक रैली निकाली। 

    इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी से इंस्पेक्टर राज होगा। व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और व्यापार पर भारी असर पड़ेगा। अगर कपड़ा व्यापार को जीएसटी से मुक्त नहीं रखा तो उग्र आंदोलन होगा। 

    उन्होंने कहा कि 70 साल से कपड़ा व्यापार टैक्स से मुक्त था। कहा कि हिसाब किताब में जरा सी चूक हुई तो जेल जाने का भी डर है। हमें जरा भी अंदाजा नही था कि कपड़ा व्यापार को जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा। इस दौरान कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, कृपाल सिंह कुकरेजा, गजेंद्र वासन आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: चिकित्सकों की कमी पर भड़के कांग्रेसी, विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर दिया धरना

    यह भी पढ़ें: शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने पूरी रात दिया पहरा