चिकित्सकों की कमी पर भड़के कांग्रेसी, विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर दिया धरना
राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी पर कांग्रेसी भड़क गए। कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की आवास के समीप सांकेतिक धरना दिया।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: राजकीय चिकित्सालय में नौ चिकित्सकों के तबादले होने के बाद यहां अन्य कोई चिकित्सक नहीं भेजा गया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की आवास के समीप सांकेतिक धरना दिया।
शासन से एक सप्ताह पूर्व बड़े पैमाने पर चिकित्सकों के तबादले कर दिए गए। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित नौ चिकित्सकों के तबादले कर दिए गए हैं। उनके स्थान पर किसी भी चिकित्सक को नहीं भेजा गया है।
गढ़वाल मंडल के प्रवेश द्वार पर स्थित इस चिकित्सालय में नरेंद्र नगर, यमकेश्वर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग निर्भर रहते हैं। चारधाम यात्रा चल रही है और शीघ्र ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी।
जिला कांग्रेस कमेटी ने इस मामले में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की आवास के समीप सांकेतिक धरना दिया। सुरक्षा को देखते हुए यहां पुलिस बल तैनात किया गया।
धरना देने वालों में नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा, मधु जोशी,विमला रावत, वीरेंद्र सजवाण, अरविंद जैन, मनोहरलाल चावला, विनोद चौहान, राजेश व्यास, अब्दुल रहमान आदि शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने पूरी रात दिया पहरा
यह भी पढ़ें: सीएम के जनता दरबार में भी शराब की दुकानों का विरोध
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।