शीतकालीन सत्र से पहले गैरसैंण जाएंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत
विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत गैरसैंण जाएंगे। सत्र दिसंबर माह में आयोजित होना है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: विधानसभा के दिसंबर में गैरसैंण में प्रस्तावित शीतकालीन सत्र से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण का दौरा करेंगे। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि सत्र से पहले वहां विस भवन समेत अन्य अवस्थापना संबंधी कार्यों का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले सत्र में वायदा किया था कि अगला सत्र गैरसैंण में किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान चारधाम यात्रा चरम पर थी और सरकार का फोकस भी इसी पर था। नतीजतन वहां सत्र नहीं हो पाया था। अब शीतकालीन सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। ठीक है कि दिसंबर में वहां सर्दी अधिक रहेगी, लेकिन यह कोई बड़ा सवाल नहीं है।
एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि गुजरे 17 सालों में राज्य में विकास की गति बढ़ी है। साथ ही आम आदमी की पहुंच सरकार तक हुई है। सामाजिक विकास के संकेतक में भी राज्य को उच्च स्थान मिला है। आने वाले वक्त में भी और अधिक अच्छे संकेतक मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा विकास की अवधारणा हर गांव तक पानी, बिजली व सड़क पहुंचाना है। 2019 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतरी के लिए सरकार पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है।
जनता दरबार की पहल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकार में जनता की सीधी सहभागिता सुनिश्चित होती है। इसे देखते हुए सरकार न सिर्फ देहरादून बल्कि सभी जिलों में जनता से सीधा संवाद कर रही है। सरकार जनसंवाद और जनभागीदारी को बढ़ावा देने की पक्षधर है। निरंतर संवाद से ही लोकतंत्र की भावना के अनुरूप कार्य किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।