Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा मुख्यालय में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सुनी जनसमस्याएं

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 30 Oct 2017 10:41 PM (IST)

    भाजपा प्रदेश मुखायलय में आयोजित जनता दरबार में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जन समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि साथ ही जनता से किए वायदे पूरे होंगे।

    भाजपा मुख्यालय में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सुनी जनसमस्याएं

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा प्रदेश मुखायलय में आयोजित जनता दरबार में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जन समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए।

    सीएम ने करीब डेढ़ घंटे के दौरान 160 समस्याएं सुनी। इनमें नौकरी,  विवेकाधीन कोष और विकास से संबंधित मामले थे। इन समस्याओं को संबंधित विभागों को ट्रांसफर कर दिया गया। 

    बाद में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि अब बीजेपी प्रदेश कार्यालय में फिर से जनता की समस्याओं को रोजाना मंत्री सुनेंगे। उन्होंने कहा कि गैरसैण सत्र से पहले भी गैरसैण जाएंगे। साथ ही जनता से किए  वायदे पूरे होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यात्रा के चलते विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र नही बुला पाए थे। इस बार शीतकाल में सत्र हो रहा है। साथ ही जनता मिलन कार्यक्रम से जनता से सीधा संवाद होगा। तहसील में भी समस्याओं को सुना जा रहा है। ऐसे में  देहरादून की ओर लगने वाली जनता की दौड़ कम हो गई। उन्होंने कहा कि सहकारिता समितियों में जो शिकायत मिली, उसी के आधार पर भंग करने की कार्यवाही हुई है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में राज्य की चुनौतियों पर मंथन करेंगे विपक्षी दल 

    यह भी पढ़ें: द्वाराहाट महोत्सव में की गर्इ सीएम की घोषणाएं भद्दा मजाक: बिष्ट 

    यह भी पढ़ें: कुंजवाल ने बोला भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला