Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर कार पलटी, एक ही परिवार के छह लोग घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 02:00 PM (IST)

    ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इसमें एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए।

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इसमें एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए।

    पढ़ें:- आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से टकराई स्कूटी, पिता-पुत्र की मौके पर मौत
    जानकारी के मुताबिक कार नरेंद्रनगर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी भद्रकाली के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।

    पढ़ें:- खाई में गिरती यूटिलिटी पेड़ पर अटकी, चालक समेत दस लोग घायल
    दुर्घटना में कुसुम (35 वर्ष) पत्नी रमेश शर्मा उनकी पुत्री राधिका (7 वर्ष) व पुत्र पीयूष (12 वर्ष), पुष्पा (28 वर्ष) पत्नी धीरज शर्मा व उनका पुत्र तानिष् (10 वर्ष) सभी निवासी बुद्ध विहार नई दिल्ली तथा राखी (16 वर्ष) पुत्री ब्रहमपाल निवासी चिठेरा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस नदी की तरफ गिरी, फिर हुआ करिश्मा
    सभी को 108 आपात सेवा द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां घायलों की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को हायर सेंटर हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के लिए रेफर कर दिया। कार कैसे पलटी, इसके पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।
    पढ़ें-रामनगर में एक बाइक की वजह से पलटी बस, दो की मौत, 11 घायल