Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर में एक बाइक की वजह से पलटी बस, दो की मौत, 11 घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 01:41 PM (IST)

    हल्‍द्वानी से रामनगर आ रही एक बस बाइक को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए।

    रामनगर, जेएनएन, [नैनीताल]: हल्द्वानी से रामनगर आ रही एक बस बाइक को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह पंजाब की बस- पीबी 02वाइ- 9969 हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रही थी। कंचनपुर छोइ के समीप अचानक एक बाइक बस के सामने आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से टकराई स्कूटी, पिता-पुत्र की मौके पर मौत
    बाइक सवार को बचाने के लिए बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस सवार नीरज बिष्ट (26 वर्ष) निवासी आआरबी बेल्पदाव रामनगर और बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार मुन्नवर उम्र 24 जिला पुरनिया, थाना कस्बा बिहार का बताया जा रहा है। यह रामनगर स्थित एक रिजोर्ट में काम करता था।

    पढ़ें:- उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस नदी की तरफ गिरी, फिर हुआ करिश्मा
    हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम पारितोष वर्मा और सीओ स्वतंत्र कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सड़क ऊंची होने की वजह से बस का एक टायर सड़क के नीचे आ गया था।
    बस यात्रियों ने बताया कि बाइक सवार गलत दिशा में तेज गति से आ रहा था। मोड़ पर अचानक आ जाने से बस नियंत्रण खो बैठी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों शव पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
    पढ़ें:- खाई में गिरती यूटिलिटी पेड़ पर अटकी, चालक समेत दस लोग घायल