Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपाईयों ने फूंका स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री का पुतला

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 05:37 PM (IST)

    ऋषिकेश में डेंगू की रोकथाम के लिए कोई प्रयास ना किए जाने पर नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका।

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: उत्तराखंड के देहरादून जनपद स्थित नगर पालिका परिषद मुनि की रेती सहित ग्राम पंचायत तपोवन क्षेत्र में मलेरिया डेंगू की रोकथाम के लिए कोई प्रयास ना किए जाने पर नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका।
    कैलाश गेट मुनि की रेती के क्रांति चौक पर एकत्र होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी का पुतला फूंकते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र में मलेरिया और डेंगू की रोकथाम शासन स्तर पर नहीं की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में 800 के आंकड़े के पास पहुंचा डेंगू
    प्रदर्शनकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया है। मुनि की रेती नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले खारा स्रोत ढालवाला 14 बीघा तपोवन शीशम झाड़ी आदि क्षेत्रों में बढ़ रहे मलेरिया डेंगू बुखार से लोग परेशान हैं। इस अवसर राकेश सैंगर, भरत बिष्ट, शांति ठाकुर, इंद्रा सचिन रस्तोगी आदि मौजूद थे।

    पढ़ें: डेंगू मच्छर के आगे बौनी हुई उत्तराखंड सरकार