बस्तड़ी गांव के प्रभावितों के लिए बीजेपी ने राज्यपाल से की मुलाकात
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के समक्ष प्रभावितों के पुर्नवास व्यवस्था, बिजली, पानी व संचार की बहाली और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समेत कई मुद्दे उठाए।
देहरादून, [जेएनएन]: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने मांग की कि पिथौरागढ़ में आपदा पीडि़तों को केदारनाथ आपदा के मानकों के आधार पर मुआवजा मिले।
आज प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ के बस्तड़ी गांव में बादल फटने से बड़ी मात्रा में जन-धन की हानि हुई है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को समुचित राहत न मिल पाने का भी जिक्र किया। ज्ञापन में यह भी जिक्र किया गया है कि अभी तक मलबे से सभी शव नहीं निकाले जा सके हैं।
पढ़ें:-राज्यपाल ने मुख्य सचिव से ली आपदा प्रबंधन की जानकारी
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के समक्ष प्रभावितों के पुर्नवास व्यवस्था, बिजली, पानी व संचार की बहाली और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समेत कई मुद्दे उठाए। राज्यपाल ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमण्डल में विधायक हरबंश कपूर, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।