Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल ने मुख्य सचिव से ली आपदा प्रबंधन की जानकारी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2016 03:42 PM (IST)

    राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह से वार्ता कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत व बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: पिथौरागढ़, चमोली तथा उत्तरकाशी जनपद में हुई अतिवृष्टि और भूस्खलन के कारण जन-धन की भारी क्षति पर राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने गहरी चिंता और दुःख व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह से वार्ता कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत व बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
    राज्यपाल ने कहा कि मानसून की शुरुआत में ही ऐसे हालात गंभीर संकेत दे रहे हैं। आगामी दिनों में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड में आपदा का कहर, 39 दफन, 14 शव बरामद
    उन्होंने, मौसम विभाग से लगातार दी जा रही चेतावनी को संज्ञान में रखते हुए आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही अपेक्षा की है कि सभी राहत-बचाव दलों को सक्रिय किया जाए। संचार व यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष प्रयास करने के उन्होंने निर्देश दिए।

    पढ़ें:-पूरे उत्तराखंड में हो रही बारिश, बदरीनाथ हाईवे बंद
    राज्यपाल ने आपदा प्रभावित व आपदा संभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, दवाईयां, चिकित्सा सुविधा, पेयजल तथा अन्य सभी आवश्यक सामानों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
    पढ़ें:-धारी झूला पुल का निर्माणाधीन सपोर्टिंग पिलर अलकनंदा में गिरा