Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न नेता और न चेहरा चुन पा रही भाजपा: सीएम हरीश रावत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 04:30 AM (IST)

    मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की ओर से चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा न चुने जाने के मसले पर चुटकी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कन्‍फ्यूजन में है।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की ओर से चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा न चुने जाने के मसले पर चुटकी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कन्फ्यूजन में है। वह न तो नेता चुन पा रही है और न ही चेहरा।

    शुक्रवार को सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को यह नहीं पता कि उनके विचार आगे क्या रहेंगे और उनका रोडमैप क्या होगा। उन्हें लगता है कि कीचड़ से कमल खिलेगा, लेकिन इस बार चुनाव में कमल नहीं खिलने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: एनडी तिवारी बोले; कमाल है कि अभी तक काशीपुर जिला नहीं बना, हरीश से बात करुंगा

    हरक सिंह रावत के चुनाव न लड़ने के बयान पर भी सीएम ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि यदि ये लोग भाजपा की मदद करना चाहते हैं तो यह चुना न लड़ें, लेकिन हम चाहते हैं कि ये चुनाव लड़ें। तय है कि इनकी 10 सीटों पर कांग्रेस जरूर जीतेगी। उत्तराखंड की जनता इन्हें दलबदल के लिए दंडित करेगी। लगता है कि हरक सिंह रावत को शायद हार साफ दिख रही है।

    पढ़ें: रीता बहुगुणा पर सरिता आर्य की फिसली जुबां, कह गई ऐसा...

    पढ़ें: मुन्ना सिंह चौहान ने स्पीकर पर लगाया पद के दुरुपयोग का आरोप