Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी और पेट्रोलियम पदार्थों पर भाजपा ने विपक्ष पर साधा निशाना

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 07 Oct 2017 10:56 PM (IST)

    जीएसटी और पेट्रोलियम पदार्थों को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर भाजपा प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने पलटवार किया। कहा कि विपक्ष आधारहीन आलोचना कर रहा है।

    जीएसटी और पेट्रोलियम पदार्थों पर भाजपा ने विपक्ष पर साधा निशाना

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश भाजपा ने जीएसटी और पेट्रोलियम पदार्थों को लेकर विपक्ष को निशाने पर लिया है। पार्टी के प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि जीएसटी प्रक्रिया में सरलीकरण और छूट के अलावा पेट्रोल की कीमतों में कमी जैसे कदमों से साफ हो गया है कि जनता के प्रति केंद्र सरकार बेहद संवेदनशील है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. भसीन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हो कर विपक्ष आधारहीन व तर्कहीन आलोचना में अपनी शक्ति जाया कर रहा है। 

    उन्होंने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया का एक वर्ग बेतुके ढंग से सरकार को बदनाम करने की कोशिशों में जुटा है। यही नहीं, प्रधानमंत्री व भाजपा की उपलब्धियों से परेशान कुछ अन्य लोग भी निजी कारणों से आलोचना की इस मुहिम में जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सब से विचलित हुए बिना केंद्र व प्रदेशों में भाजपा सरकारें जनहित में कार्य कर लगातार आगे बढ़ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: औली में विंटर गेम्स के लिए सरकार तैयार: सतपाल महाराज 

    यह भी पढ़ें: दूरबीन से अच्छे दिन खोज रहे किसान और नौजवान: हरीश रावत

    यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, भ्रष्टाचार पर प्रहार से कांग्रेस बदहवास