Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूरबीन से अच्छे दिन खोज रहे किसान और नौजवान: हरीश रावत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 06 Oct 2017 08:48 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनसभा के माध्यम से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर जमकर सियासी हमला बोला। कहा कि अच्छे दिन आज किसान व नौजवान दूरबीन लेकर खोज रहे हैं।

    दूरबीन से अच्छे दिन खोज रहे किसान और नौजवान: हरीश रावत

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे दिन आज किसान व नौजवान दूरबीन लेकर खोज रहे हैं। केंद्र की मोदी व प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार में चलाई गई हर योजना को बंद करने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नोटबंदी व कालाधन लाने की बातों में आकर जनता अब खुद को ठगा महसूस कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करने वाले मोदी ने अब तक कितनी नौकरी दीं। यह कांग्रेस पूछना चाहती है। उनकी यूपीए सरकार में 78 लाख नौकरी निकाली गईं। वहीं मोदी जब से सत्ता में आए नौकरी के अवसर संगठित व असंगठित क्षेत्रों में लगातार कम करने का काम किया गया। 

    रावत ने कहा कि अब तो हद ही हो गई। आम जनता अपनी बात भी सरकार के सामने नहीं रख पा रही। लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। भाजपा की तरफ से खुद पर माफिया होने का आरोप का जवाब देते हुए कहा कि किसी को यदि उनकी इमानदारी पर शक है तो किसी हाईकोर्ट के जज से आयोग गठित कर जांच करा ली जाए। सब कुछ सामने आ जाएगा। 

    जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी, कालाधन का जादू जब खत्म हो गया तो अब मोदी एक नया भारत बनाने का सपना दिखाना शुरू कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, भ्रष्टाचार पर प्रहार से कांग्रेस बदहवास

    यह भी पढ़ें: हरीश रावत ने कहा, डबल इंजन का निकलने लगा धुआं 

    यह भी पढ़ें: सरकार पर बरसे हरीश रावत, गृहमंत्री राजनाथ के दौरे पर ली चुटकी