Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में सभी सीएमओ और सीएमएस रहें हाई अलर्ट पर

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2016 05:06 PM (IST)

    उत्‍तराखंड में दैवीय आपदा को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने सभी डॉक्‍टरों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते उन्‍हें अधिकारियों की बैठक ली।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रदेश के सभी सीएमओ और सीएमएस को आपदा को देखते हुए हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
    आज स्वास्थ्य मंत्री ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में आपदा को देखते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं महानिदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि वे प्रदेश के सभी सीएमओ और सीएमएस को आपदा को देखते हुए हाई अलर्ट पर रहना सुनिश्चित करवाएं।
    श्री नेगी ने सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध रखने को भी कहा। साथ ही सभी डॉक्टरों को अपने-अपने चिकित्सालयों में उपलब्ध रहने के निर्देश भी दिए।
    स्वास्थ्य मंत्री ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और महानिदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि प्रतिदिन सभी सीएमओ और सीएमएस से वार्ता कर रोजाना की प्रगति से उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने किसी अप्रिय घटना में ‘मृतक’ का पोस्टमार्टम मौके पर ही करवाने के आदेश दिये। कैबिनेट मंत्री ने संभावित संक्रांमक रोग से बचने के लिए छिड़काव का कार्य कराने के निर्देश दिए साथ ही वर्षा के मौसम में डायरिया रोग की संभावना को देखते हुए पूर्व से ही उसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश और महानिदेशक स्वास्थ्य कुशुम नरियाल मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-मेडिकल कॉलेज से मरीज रेफर करना शर्म की बात: सुरेंद्र सिंह नेगी