Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय भट्ट का मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना, कहा राजनीति से संन्यास ले लें

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 12:58 PM (IST)

    उत्‍तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय भट्ट ने मुख्‍यंमंत्री हरीश रावत पर डर्टी पॉलिटिक्‍स का आरोप लगाते हुए राजनीति से संन्‍यास लेने की सलाह दी है।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रदेश सरकार पर झूठा प्रचार प्रसार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत माताओं-बहनों से दिल की बात संबधी प्रचार कर रहे हैं, वह जनता को धोखा देने की नई चाल है।
    एक बयान जारी कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने जन विरोधी व प्रदेश विरोधी कार्यों के लिए वास्तव में आत्मग्लानि हो रही है। उसका केवल एक ही प्रायश्चित है कि वे मुख्यमंत्री पद से से इस्तीफा देकर राजनीति से संन्यास ले लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जो टिहरी से चुनाव लड़ना चाहते हैं मैदान में आएं, बयानवीर न बनें: दिनेश
    उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें सत्ता सबसे प्यारी है और वे इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। पिछले 16 वर्षों से मुख्यमंत्री सत्ता के लिए जो कर रहे हैं वह सबके सामने है।

    पढ़ें: केंद्र ने ग्रीन बोनस रोककर उत्तराखंड पर किया अन्यायः कुंजवाल