अजय भट्ट ने बोला हरीश रावत पर हमला, राज्यपाल से भी मिले
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरीश रावत चार साल तक जनहित के मुद्दे पर सोए रहे।
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरीश रावत चार साल तक जनहित के मुद्दे पर सोए रहे। उन्होंने हरीश रावत पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से भी मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की।
भाजपा की मिनी कोर ग्रुप की बैठक में उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने संविधान के अनुच्छेद 356 (2) का खुला उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने प्रदेश के विकास को पीछे की ओर धकेला। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले पर हस्ताक्षर से पहले ही राजनेतिक गुंडागर्दी करके हरीश रावत मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए। किसके आदेश पर उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली और कैबिनेट की बैठक की। यह हरीश रावत को बताना चाहिए।
दोपहर बाद राज्यपाल से भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर कहा कि हरीश रावत ने लोकतंत्र की हत्या की है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अतिथि शिक्षकों की समस्या को दूर करने, सर्किल रेट को कम करने, मलिन बस्तियों के नियमितिकरण व प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की भी राज्यपाल से मांग की।
पढ़ें-बागी यदि वापस आना चाहें तो उन्हें माफ करे कांग्रेसः शंकराचार्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।