डीबीएस में मिली जीत से एबीवीपी को संजीवनी, योगेश घाघट बने अध्यक्ष
राजधानी देहरादून के डीबीएस पीजी कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को जीत मिली है। एबीवीपी के योगेश घाघट छात्रसंघ अध्यक्ष बने। ...और पढ़ें

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में हो रहे छात्रसंघ चुनावों में लगातार हार का स्वाद चख रही एबीवीपी के लिए डीबीएस कॉलेज में मिली जीत ने संजीवनी का काम किया है। डीबीएस में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के योगेश घाघट को जीत मिली है, जबकि महासचिव पद पर एनएसयूआइ की मानसी जोशी जीती हैं।
एसजीआरआर और एमकेपी कॉलेज में मिली हार के बाद एबीवीपी डीबीएस का किला फतह करने में कामयाब रही है। एबीवीपी की इस जीत ने कहीं न कहीं उनके लिए संजीवनी का काम किया है। एबीवीपी प्रत्याशी योगेश घाघट के अध्यक्ष पर जीतते ही एबीवीपी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके समर्थकों में जीत को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिला। वहीं महासचिव पद पर एनएसयूआइ की मानसी को जीत मिली।
ये बने विजेता
पद----------------विजेता---------------प्राप्त मत------प्रतिद्वंदी--------प्राप्त मत
अध्यक्ष---------योगेश घाघट----------908------------अजय पुष्पान-------451
उपाध्यक्ष------अभिषेक गोदियाल----192------------अनुकृति सिंह-------147
सचिव-----------मानसी----------------791------------संध्या--------------538
सहसचिव-------अंकित नेगी----------225------------साक्षी पंवार--------155
कोषाध्यक्ष------प्रेरणा नेगी-----------280------------अंकित कोहली-----222
विवि प्रतिनिधि--आरती राजपूत-----687------------अजय सिंह-----------97
यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव: अभाविप को चित कर बागी शिवम बने अध्यक्ष
यह भी पढें: एमकेपी छात्रसंघ चुनाव: एनएसयूआर्इ ने किया क्लीन स्वीप
यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को डीएवी में छात्रसंघ चुनाव का महासंग्राम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।