Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 अगस्त को डीएवी में छात्रसंघ चुनाव का महासंग्राम

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 10 Aug 2017 09:06 PM (IST)

    देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। 25 अगस्त को डीएवी में चुनाव संपन्न होगा। इसको लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    25 अगस्त को डीएवी में छात्रसंघ चुनाव का महासंग्राम

    देहरादून, [जेएनएन]: डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव 25 अगस्त को संपन्न होगा। चुनाव की तिथि को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने सहमति प्रदान कर दी है। जिसके बाद अब सभी छात्र संगठन अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। 

    मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डॉ. देवेंद्र त्यागी ने बताया कि चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गई हैं। चुनाव की तिथि को लेकर छात्र संगठनों के बीच मतभेद था। जिसे सभी संगठनों से बातचीत करके दूर किया जा रहा है। कुछ संगठनों की मांग थी कि चुनाव 24 अगस्त को आयोजित किया जाए। जबकि कुछ संगठनों ने 25 अगस्त को चुनाव कराने की बात कही थी, जिस पर अब सहमति बन गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव प्रक्रिया में नियमों के पालन को लेकर उन्होंने बताया कि संगठनों को पहले ही आगाह कर दिया गया है कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। यदि किसी छात्र प्रत्याशी के पोस्टर कॉलेज कैंपस के भीतर दीवारों पर चस्पा पाए गए तो उस छात्र का प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी छात्रों से चुनावों के दौरान और उससे पहले अनुशासन बनाए रखने में सहयोग मांगा है। 

    उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के तहत 16 अगस्त से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। जिसके बाद 18 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 19 को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसके बाद 23 अगस्त तक प्रचार किया जा सकेगा, जबकि 25 को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। डॉ. त्यागी ने बताया कि संबंधित तिथियों की आधिकारिक घोषणा 11 अगस्त को कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़े के मामले में डीएवी के पूर्व प्राचार्य समेत चार के खिलाफ मुकदमा

    यह भी पढ़ें: डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच को कमेटी गठित

    यह भी पढ़ें: डीएवी पीजी कॉलेज में नौ करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला