आदिश ने गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ जीता गोल्ड
उत्तराखंड के आदिश घिल्डियाल ने 33वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के गोला फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के एक और खिलाड़ी ने राष्ट्रीय फलक पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। दून के आदिश घिल्डियाल ने 33वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के गोला फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
16 से 20 नवंबर तक आंध्र प्रदेश की आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी मंगलागिरी विजयवाड़ा में 33वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप चल रही है। इसके अंडर-16 गोला फेंक स्पर्धा में आदिश ने राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने 18.05 मीटर की दूरी के साथ राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। इससे पहले राष्ट्रीय रिकार्ड 17.91 मीटर था। सहस्रधारा रोड निवासी आदिश सुरेंद्र घिल्डियाल के पुत्र हैं, सुरेंद्र डेयरी का संचालन करते हैं। जबकि आदिश डीएवी इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं।
आदिश दून के ओएनजीसी ग्राउंड में कोच जगजीत सिंह से पिछले तीन साल से कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं। जगजीत सिंह के निर्देशन में आदिश ने इससे पहले 2016 में आयोजित नार्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्डर मेडल प्राप्त किया था, जबकि 2017 नार्थ जोन एथलेटिक्स में गोल्ड जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया था।
यही नहीं, जगजीत सिंह के निर्देशन में उत्तराखंड इस प्रतियोगिता में अब तक तीन पदक जीत चुका है। आदिश के शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की सोनिया का जूनियर इंडिया बॉक्सिंग कैंप में चयन
यह भी पढ़ें: दून के सौरभ पांडे बने एकल बैडमिंटन चैंपियन
यह भी पढ़ें: नेशनल एथलेटिक्स में अंकिता और अनिकेत ने जीते स्वर्ण पदक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।