'मेरी पत्नी के अपने ही भाई के साथ थे अवैध संबंध, कर दी हत्या'
हत्या के आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के अपने ही भाई के साथ अवैध संबंध थे। उसने दोनों की क्लिपिंग भी बनाई थी। इसलिए हत्या कर दी।
विकासनगर, [जेएनएन]: एक युवक ने अपने साले की हत्या कबूल की है। उसका कहना है कि एक दिन उसने अपनी पत्नी को साले के साथ गलत काम करते हुए देख लिया था। बस उसी दिन से उसके सिर पर खून सवार था। उसने दोनों की अश्लील क्लिपिंग भी बनाई। जानिए, पूरा मामला।
बता दें कि बीते 24 अक्टूबर की रात में देहरादून जनपद स्थित विकासनगर के बड़ा रामपुर में किराए पर रहने वाले मूल रूप से झांसी निवासी छत्रपाल की सिर पर भारी चीज से वार कर हत्या कर दी गयी थी।
पढ़ें: 48 साल की उम्र में 18 साल छोटे युवक से दिल लगा बैठी पांच बच्चों की मां, फिर उठाया ये कदम
पुलिस ने मृतक के बड़े भाई राजाराम पुत्र रतिराम निवासी रोरा थाना लहचुरा जिला झांसी यूपी की तहरीर पर फरार जीजा अर्जुन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। एसपी देहात श्वैता चौबे के निर्देश पर पुलिस टीम ने हत्यारोपी अर्जुन को सेलाकुई तिराहे के पास राजारोड से गिरफ्तार किया।
पढ़ें-बेटे का जन्मदिन मना गांव से लौटा परिवार, ताला खोलते ही पत्नी की निकली चीख
पुलिस ने खून से सनी कमीज व हथौड़ा भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में जो बातें बतायी, उससे पुलिस भी चौंक गयी। आरोपी ने कहा कि उसकी शादी 2004 में झांसी की महिला से हुई थी।
पढ़ें-नर्स पर आया मरीज का दिल, दवा देने कमरे में आई तो करने लगा ऐसी हरकत
वह बड़ा रामपुर में राजमिस्त्री का काम कर परिवार की गुजर बसर कर रहा था। जून 2015 में उसके दो साले राजाराम व छत्रपाल भी बगल में किराए पर आकर रहने लगे। जिन्होंने उसकी पत्नी को एक फैक्ट्री में पैकिंग कार्य में लगा दिया।
पढ़ें-कलयुगी मां ने तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर पुल के नीचे छोड़ा, जब बच्ची रोने लगी तब...
कुछ दिन बाद उसका अपनी पत्नी व साले से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ने उसे घर से निकाल दिया, वह कुछ दिन तक फुटपाथ पर सोया। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को साले छत्रपाल के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद ससुराल पक्ष को पूरी बात बतायी, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी।
जिस पर 24 अक्टूबर की रात में राजाराम के डयूटी पर जाने के बाद उसके छोटे साले छत्रपाल को अकेला पाकर सिर पर हथौड़ा मारकर मार डाला। आरोपी ने कहा कि हत्या के बाद उसे अपने किए पर पछतावा है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पढ़ें:-दुल्हन की 'अग्निपरीक्षा' के चक्कर में दूल्हा पहुंच गया जेल
देहरादून एसएसपी डा. सदानंद दाते व एसपी देहात श्वैता चौबे ने पत्रकारों को बताया कि छत्रपाल ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते को तार तार किया। अवैध संबंध के चलते ही जीजा ने साले की हत्या की है।
पढ़ें:-धर्म की दीवार तोड़ कहां गए प्रेम दिवाने, गांव पहुंचा थाने
खुद अपनी पत्नी की अश्लील क्लीपिंग बनायी
पुलिस पूछताछ में आरोपी अर्जुन ने बताया कि उसने भाई बहन के बीच नाजायज संबंधों का पता करने के लिए छत्रपाल के कमरे में मोबाइल छिपाकर अश्लील क्लीपिंग भी बनायी थी। नाजायज संबंधों की पुष्टि होने के बाद उसने पूरी बात बड़े साले राजाराम को बतायी, अपनी पत्नी को भी समझाया बुझाया, लेकिन किसी ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।