Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलदार का सिर कटा शव मिला, नाखून भी गायब

    By Edited By:
    Updated: Sun, 22 Jul 2012 01:04 AM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, त्यूणी: त्यूणी झूलापुल के पास टौंस नदी के किनारे गुलदार का धड़ बरामद हुआ। उसका सिर व नाखून काटकर तस्कर ले गए। गुलदार का सिर कटा शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया। मामले की जांच एसीएफ त्यूणी को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार दोपहर को कुछ राहगीरों की नजर नया बाजार त्यूणी के झुलापुल के पास आबादी क्षेत्र से महज पांच सौ मीटर दूर टौंस नदी किनारे झाडि़यों में फंसे गुलदार पर पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर चकराता वन प्रभाग के देवघार रेंज-त्यूणी के वन दरोगा त्रिलोचन प्रसाद कोठारी व वन बीट अधिकारी हरपाल नेगी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से गुलदार के शव को किसी तरह बाहर निकाला गया। गुलदार का सिर और नाखून गायब थे। इससे महकमे के होश फाख्ता हो गए। गुलदार के शव को रेंज कार्यालय ले आया गया।

    डीएफओ चकराता डॉ.धीरज पाडे के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला वन्यजीव तस्करी से जुड़ा लगता है। किसी शिकारी ने गुलदार को कहीं और मारकर टौंस नदी में फेंकने के इरादे से उसका शव त्यूणी झुलापुल के पास फेंका। जो इतेफाक से झाडि़यों में फंस गया। डीएफओ ने बताया कि प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं। एसडीओ एमएस कुंवर को जांच सौंपी गई है। गुलदार के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner