कमान्डेंट परेड में 610 जेंटलमैन कैडेट्स ने दिखाया दमखम
आगामी 11 जून को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से पास आउट होने वाले देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट भी पूरी शिद्दत के साथ रिहर्सल में जुटे हुए हैं।
देहरादून (जेएनएन)। आगामी 11 जून को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से पास आउट होने वाले देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट भी पूरी शिद्दत के साथ रिहर्सल में जुटे हुए हैं। आज आइएमए के ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर हुई कमांडेंट परेड में 610 जेंटलमैन कैडेट्स ने पूरा दमखम दिखाया। इनमें 565 भारतीय व 45 विदेशी जेंटलमैन कैडेट शामिल हैं।
पढ़ें:- भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड से पहले कैंट क्षेत्र में मिला एक संदिग्ध
जेंटलमैन कैडेट्स ने आइएमए गीत की धुन पर कदमताल करते हुए अकादमी के कमान्डेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने परेड की सलामी ली। रिहर्सल परेड के दौरान जेंटलमैन कैडेट जोश व जज्बे से भरपूर दिखे। कमान्डेंट ने पासिंग आउट बैच के जेंटलमैन कैडेट्स को अग्रिम शुभकामना दी।
पढ़ें:- आर्मी कैडेट कॉलेज की 107वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी, 50 कैडेट हुए आइएमए की मुख्यधारा में शामिल
उन्होंने कहा कि बतौर सैन्य अधिकारी सेना में शामिल होने जा रहे कैडेट्स को सैन्य परंपराओं का निवर्हन कर आगे बढ़ना होगा। सैन्य जीवन में आने वाली चुनौतियों को पार करने की सीख भी उन्होंने दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।