भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड से पहले कैंट क्षेत्र में मिला एक संदिग्ध
आगामी 11 जून को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पीओपी से ठीक पहले खुफिया विभाग की टीम को कैंट क्षेत्र में एक संदिग्ध मिला है।
देहरादून (जेएनएन)। आगामी 11 जून को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पीओपी से ठीक पहले खुफिया विभाग की टीम को कैंट क्षेत्र में एक संदिग्ध मिला है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पढ़ें- सुहागरात के दिन पति की हत्या कर हुई थी फरार, रह रही थी नाम बदलकर, जानने को पढ़ें..
पीओपी को लेकर कैंट क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी के मद्देनजर कैंट पुलिस ने स्पेशल ब्रांच की टीम की मदद से बीते रोज आइएमए के आस-पास के क्षेत्रों में किरायेदारों का सत्यापन किया। पंडितवाड़ी क्षेत्र में एक घर में सत्यापन के दौरान एक युवक मिला।
पढ़ें:-बुजुर्ग को युवती से किराया मांगना पड़ा महंगा, हुई धुनाई और कालिख भी पोती
स्पेशल ब्रांच की टीम ने जब इस संदिग्ध की तलाशी ली तो उससे हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी से जारी पहचान पत्र मिला। यह पहचान पत्र किसी संदीप नाम के युवक का था। हैरानी की बात यह है कि इस पहचान पत्र के जरिये उसने एसबीआइ का खाता भी खुलवा रखा था। पूछताछ में युवक की पहचान मोबिन पुत्र लियाकत निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
खुफिया एजेंसियां संदिग्ध से पूछताछ कर रही हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि उसका मकसद फर्जी पहचान पत्र बनाने का क्या था। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि जांच चल रही है। पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।