Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के 26 शिक्षकों को प्रदान किया गया शैलेष मटियानी पुरस्कार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2016 04:05 PM (IST)

    मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश भर के 26 शिक्षकों को शैलेष मटियानी पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान सर्व शिक्षा अभियान और संपर्क फाउंडेशन की ओर से स्मार्ट क्लास के कार्यक्रम को भी लांच किया गया।

    देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश भर के 26 शिक्षकों को शैलेष मटियानी पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान सर्व शिक्षा अभियान और संपर्क फाउंडेशन की ओर से स्मार्ट क्लास के कार्यक्रम को भी लांच किया गया।
    समारोह में हर जनपद से एक प्राथमिक व एक माध्यमिक शिक्षक को उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिक्षकों को नसीहत भी दी कि वे शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास करें।
    उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा का स्तर सुधरेगा को वह शिक्षा के बजट को बढ़ाने में भी कोई संकोच नहीं करेंगे। समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
    पढ़ें-अल्मोड़ा में खोली जाएगी नृत्य अकादमी: वालिया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें