Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक में रुपये जमा कराने के नाम पर 17 हजार का चूना

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 08:41 PM (IST)

    देहरादून में ठगों ने बैंक में पैसे जमा करने में मदद के नाम पर एक व्यक्ति के 17 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ि‍त की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    बैंक में रुपये जमा कराने के नाम पर 17 हजार का चूना

     देहरादून, [जेएनएन]: ठगों ने बैंक में पैसे जमा करने में मदद के नाम पर एक व्यक्ति के 17 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ि‍त की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार पाल पुत्र ननकू पाल निवासी फैजाबाद उत्तर प्रदेश, हाल निवासी चकशाह नगर दून में ड्राइवर का काम करता है। मई में वह कचहरी स्थित एसबीआइ बैंक में पैसे जमा करने के लिए गया। जानकारी न होने के कारण पहले उसने बैंक के गार्ड से मदद मांगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गार्ड के इन्कार करने पर पास ही खड़े दो युवकों ने उससे मदद की पेशकश की। पीड़ित उनके झांसे में आ गया और उनको 17 हजार रुपये जमा करने के लिए दे दिए। पीड़ित के मुताबिक उक्त युवकों ने बिना मोहर लगी एक रसीद उसे पकड़ा दी और कहा कि उसके पैसे जमा हो गए हैं। 

    इस पर वह अपने घर लौट आया। पीड़ि‍त ने बताया कि कुछ दिन बाद वह जमा कराए पैसे घर भेजने के लिए बैंक पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते में पैसे जमा ही नहीं हुए थे। तब उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने बैंक मैनेजर से शिकायत की, लेकिन बैंक दो महीने तक चक्कर काटने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ। शुक्रवार को उसने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

     

     यह भी पढ़ें: भगवानपुर में घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट

    यह भी पढ़ें: बड़े ही प्यार से व्यापारियों से लूट लिए 35 हजार, फिर फरार