खली को ऋषिकेश के पहलवान ने दी चुनौती
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त ऋषिकेश के उभरते पहलवान लाभांशु शर्मा ने
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त ऋषिकेश के उभरते पहलवान लाभांशु शर्मा ने ग्रेट खली को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि वह खली के साथ किसी की फार्मेट में कुश्ती या फाइट के लिए तैयार है। लाभांशु ने ग्रेट खली की फाइटिंग के लिए सरकार की ओर से किए जा गए आयोजन पर भी सवाल उठाए।
गुरुवार को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त लाभांशु पहलवान ने ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में पत्रकार वार्ता में खली को यह चैलेंज किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार रेसलिंग इंटरटेनमेंट शो (सीडब्ल्यूई) पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। जबकि इतने पैसे में उत्तराखंड में 10 अच्छे अखाड़े खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रेसलिंग खिलाड़ी मिट्टी के अखाड़ों में अपना हुनर निखार रहे हैं, मगर सरकार इन अखाड़ों को मदद तक नहीं कर रही।
ग्रेट खली को चुनौती देने का उनका मकसद युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर राज्य में रेसलिंग के परंपरागत खेल की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने से है। उन्होंने कहा कि ग्रेट खली के साथ वह किसी भी फार्मेट में कुश्ती लड़ने के लिए तैयार हैं। खली चाहे तो उन्हें परंपरागत कुश्ती में या सीडब्ल्यूई के फार्मेट में कुश्ती की चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि देहरादून में होने वाले खली के मुकाबले के लिए वह आयोजकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर लाभांशु के पिता व उत्तराखंड कुश्ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश पहलवान ने कहा कि उत्तराखंड के पहलवानों को तैयारी के लिए दिल्ली तथा अन्य शहरों का रुख करना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि उत्तराखंड में ही कुश्ती के लिए अच्छा प्लेटफार्म तैयार करे। इस अवसर पर कुनाऊं अखाड़ा संचालक स्वामी वेदानंद महाराज, सूफी अलीबाज, शक्ति वर्मा, अरुण यादव आदि उपस्थित थे।
नाम- लाभांशु शर्मा
उम्र- 18 वर्ष
ऊंचाई- 6 फीट 2 इंच
भार- 128 किलोग्राम
कैटेगिरी- सुपर हैवी वेट रेसलर
अवार्ड-
- राष्ट्रपति राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार- 2015
- देवभूमि उत्तराखंड आइडल अवार्ड
- मां भारती अवार्ड
- राष्ट्रीय निर्मल अवार्ड
- यंग अचीवर ऑफ द एयर अवार्ड
- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड
- यूथ आइकन अवार्ड
पहलवानी में प्रदर्शन
- स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप 2012- गोल्ड मैडल
- स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप 2013- गोल्ड मैडल
- स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप 2014- गोल्ड मैडल
- स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप 2015- गोल्ड मैडल
- ऑल इंडिया नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2013- रजत पदक
- ऑल इंडिया नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2015- रजत पदक
- ऑल इंडिया नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2016- रजत पदक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।