पुनर्निर्माण में सरकार फेल साबित: भाजपा
जागरण ब्यूरो, देहरादून
भाजपा ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड सरकार आपदा से तहस-नहस राज्य में पुनर्निर्माण में पूरी तरह फेल साबित हुई है क्योंकि आपदा के 78 दिन बाद भी पुनर्निर्माण का कोई कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। पार्टी का कहना है कि सरकार जनता का ध्यान बंटाने के लिए अजीबोगरीब निर्णय ले रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत व प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश सुमन ध्यानी ने एक बयान में कहा कि सरकार अगर केदारनाथ विकास प्राधिकरण बनाना चाहती है तो यह उसका जल्दबाजी का कदम है। यदि प्राधिकरण केदारघाटी में काम करेगा तो मंदिर कमेटी, जिला पंचायत और उस क्षेत्र में कार्यरत एजेंसियां जो कार्य कर रही हैं, उनके अधिकारों की सरकार सुरक्षा कैसे करेगी। उन्होंने सवाल उठाए कि क्या सरकार बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी भंग करेगी। जिला पंचायत को राजस्व की जो हानि होगी, उसे कौन पूरा करेगा। जिला पंचायत के कर्मचारियों के भविष्य का क्या होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार केंद्र से आए करोड़ों रुपये को ठिकाने लगाने के लिए जल्दबाजी में प्राधिकरण का गठन करने जा रही है।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत पर भाजपा काबिज है, इसलिए सरकार जानबूझकर यह कार्यवाही कर रही है। पंडा समाज व हक हकूकधारियों के अधिकारों पर सरकार चोट करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केदारधाम में 11 सितंबर से पूजा कराने के मामले में भी पंडा समाज से पूछा तक नहीं जबकि पंडा समाज अपने स्तर से तब से पूजा करवा रहा है, जब वहां सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं था। उन्होंने कहा कि मंदिर की समुचित साफ सफाई एवं शुद्धिकरण के बिना पूजा अर्चना कराना भी इसका एक उदाहरण है। जब सरकार यात्रा ही प्रारंभ नहीं करवा पाई है, यात्रा के पैदल मार्ग ही तय नहीं कर पाई है और केदारनाथ जाने पर रोक लगाई गई है तो इस स्थिति में पूजा का क्या अर्थ है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।