Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान भास्कर से लिया शक्ति संपन्नता का आशीर्वाद

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2013 12:54 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, देहरादून: स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती (सा‌र्द्धशती) के उपलक्ष्य में सोमवार को जिले में 50 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर भगवान भास्कर से शक्ति संपन्नता का आशीर्वाद लिया। स्कूली बच्चों के अलावा विभिन्न संगठनों से जुड़े 10 हजार से ज्यादा लोगों ने भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद केंद्र के सौजन्य से आरएसएस समेत विभिन्न संगठनों की ओर से देश भर में आयोजित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में मुख्य कार्यक्रम हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में हुआ। इस मौके पर सर सहप्रांत कार्यवाह लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने स्कूली बच्चों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विचारों से ही समाज में परिवर्तन आ सकता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की सोच थी कि हर व्यक्ति में राष्ट्रभक्ति की भावना पुष्ट होनी चाहिए। भारत में अध्यात्म का जितना संचार होगा उतना ही देश तरक्की करेगा। इसी से विश्व का भी कल्याण होगा।

    सर सहप्रांत कार्यवाह जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की दशा और दिशा परिवर्तन करना है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार यदि नियमित रूप से किया जाए तो सर्दी, जुखाम जैसी बीमारी पास भी नहीं फटकती। उन्होंने बताया कि देहरादून महानगर में 103 स्थानों पर हुए इस कार्यक्रम में बच्चों समेत 19 हजार 424 लोगों ने हिस्सा लिया। विकासनगर में 71 स्थानों पर 21 हजार 300 और ऋषिकेश में 50 स्थानों पर स्कूली बच्चों समेत 18 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। राजधानी में हुए कार्यक्रम में ओम मित्तल, कुलदीप आदि ने हिस्सा लिया। धर्मपुर में श्री गोव‌र्द्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। इस मौके पर प्रांत कार्यवाह शशिकांत दीक्षित, प्रधानाचार्य भानु प्रकाश गुप्ता, विभाग प्रचारक पवन, महानगर प्रचार चंद्रशेखर मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर