चंपावत में कार्यकर्ताओ ने धनतेरस पर भी धरना जारी
छह सूत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने चंपावत में धनतेरस के दिन भी एसडीएम कोर्ट परिसर मे धरना दिया।
चंपावत, [जेएनएन]: छह सूत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने चंपावत में धनतेरस के दिन भी एसडीएम कोर्ट परिसर मे धरना दिया। उन्होने मांगो पर अमल नही होने से सरकार के रवैये से नाराजगी जताई। उन्होने मांग पूरी होने के बाद ही आंदोलन स्थगित करने का एलान किया।
प्रदर्शन करने वालो मे ब्लाक अध्यक्ष शर्मिला बोहरा, उपाध्यक्ष शांति जोशी, उषा कुंवर, मीना जोशी, शर्मिला बोहरा, रीता पांडेय, भागीरथी देवी, लक्ष्मी महर, सीमा आर्या, मीना चौबे, पुष्पा पाटनी, गायत्री चौबे, माया राय, दीपा, सुनीता फत्र्याल, समीना बानू सहित पाटी व बाराकोट की दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के हड़ताल मे जाने से धात्री महिलाओ व नव जात शिशुओ को टेक होम राशन नही बंट पा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।