प्रदर्शनकारियों का आरोप, जनता को गुमराह कर रही है उत्तराखंड सरकार
वेतन विसंगति को लेकर चंपावत में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारियो की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही।
लोहाघाट, [जेएनएन]: वेतन विसंगति को लेकर उत्तराखंड के चंपावत में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारियो की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। महिला कर्मियो ने मांग न माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया।
शुक्रवार को सीएचसी लोहाघाट मे एकत्रित महिला स्वास्थ कर्मियो ने प्रदेश सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया। महिला कर्मियो का कहना था कि वह वेतन विसंगति को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके है, लेकिन सरकार उन्हे झूठे वादे देकर गुमराह करते जा रही है।
उन्होने इस बार मांग पूरी होने के बाद ही आंदोलन वापस लेने की बात कही। धरना प्रदर्शन मे संगठन की मंडल महासचिव सीता गहतोड़ी, त्रिलोचनी पांडेय, देवकी, जोशी, इंद्रा बिष्ट, बबीता महर, संतोष चंद, आशा अधिकारी, पुष्पा, रीता, कलावती जोशी, मंजू आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।