ललुवापानी के पास दो कारों की हुई भिड़ंत, दो शिक्षिकाएं घायल
चंपावत के खेतीखान-मार्ग में ललुवापानी के पास दो अल्टो कार की भिड़ गई। हादसे में दो शिक्षिकाएं घायल हो गई। एक शिक्षिका को हायर रेफर किया गया है। ...और पढ़ें

चंपावत, [जेएनएन]: खेतीखान-मार्ग में ललुवापानी के पास दो अल्टो कार की भिड़ गई। हादसे में दो शिक्षिकाएं घायल हो गई। एक शिक्षिका को हायर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह साढ़े आठ बजे हुआ। एक अल्टो कार ( यूके 03 ए 3799) चंपावत से जैगांव-जैतोली की ओर जा रही थी। जिसको शिक्षक प्रकाश उपाध्याय चला रहे थे और कार में शिक्षिका हेमलता गिरि पत्नी प्रकाश गिरि और कमला जोशी पत्नी महेश जोशी उनके साथ थी।
तीनों जैगांव-जैतोली जूनियर हाईस्कूल में टीचर हैं। इस दौरान ललुवापानी से चम्पावत की ओर आ रही एक अन्य अल्टो कार (यूके 06 जे 1063) से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। उस कार को शिक्षक केके उपाध्याय कार चला रहे थे और उनके साथ मोबाइल दुकान स्वामी दयाकृष्ण जोशी थे।
दोनों कारें ललुवापानी से पहले पानी के धारे के पास आमने-सामने टकराई। दुर्घटना में महिला शिक्षिका हेमलता गिरि व ममता जोशी को चोट आई हैं, जबकि अन्य सकुशल बच गए। चिकित्सकों ने गंभीर हालत पर हेमलता गिरि को रेफर कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।