टनकपुर में बाघिन ने तीन घोड़ों का किया शिकार
महिला की जान लेने वाली बाघिन के एक माह बाद फिर सक्रिय होने से दहशत बढ़ गई है। बाघिन ने फिर आबादी क्षेत्र में दस्तक देते हुए तीन घोड़ों का शिकार कर लिया है।
टनकपुर, [जेएनएन]: महिला की जान लेने वाली बाघिन के एक माह बाद फिर सक्रिय होने से दहशत बढ़ गई है। बाघिन ने फिर आबादी क्षेत्र में दस्तक देते हुए तीन घोड़ों का शिकार कर लिया है।
टनकपुर के ठूलीगाड़ स्थित बाबलीगाड़ के पास बाघिन ने तीन घोड़ों को अपना शिकार बनाया है। तीनों घोड़े भेड़ पालक रमेश सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी दुग्तु धारचूला के है।
यह भी पढ़ें: बाघ संरक्षण के लिए उत्तराखंड में बनेंगे दो और टाइगर रिजर्व
अपनी आंखों से घटना देख चुके वन विभाग कर्मी भरत व गांव के अमन सिंह महर ने बताया कि बाघिन ने हमला कर तीनों घोड़ों को मार दिया। तीसरे छोटे घोड़े को घसीटते हुए जंगल में ले गई।
बूम रेंज के आरओ वीके मेहरा ने बताया कि भेड़ पालक अक्टूबर माह से मार्च माह तक धारचूला व अन्य जगहों से पूर्णागिरि क्षेत्र तक अपने पशुओं को चराने के लिए आते हैं तथा होली के बाद वापस अपने स्थान को चले जाते हैं।
यह भी पढ़ें: शिकारियों की करतूत: भारत में हर साल 46 बाघों का शिकार
भेड़ पालक रमेश सिंह तीन माह से अपनी भेड़ों व घोड़ों को इसी क्षेत्र में चरा रहा था। जंगल से लगे थ्वालखेडा, उचौलीगोठ, गैडाखाली आदि क्षेत्रों में भय बना हुआ हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बाघ और हिरन खा रहे हैं पॉलीथिन की थैलियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।