Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात की मौत मामले की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Tue, 03 Oct 2017 08:59 PM (IST)

    चंपावत जिले के टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय मेें हुर्इ नवजात की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गर्इ है। एडीएम ने पीड़ित परिवार से पूछताछ भी की है।

    नवजात की मौत मामले की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू

    टनकपुर, [जेएनएन]: टनकपुर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में नवजात बच्चे की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गर्इ है। एडीएम ने मामले को लेकर मृत बच्चे के माता पिता से पूछताछ कर जानकारी जुटार्इ। 

    दरअसल, संयुक्त चिकित्सालय में कुछ दिन पहले सात महीने के एक शिशु का जन्म हुआ था। इस दौरान बच्चे की मौत हो गर्इ थी। जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही के चलते शिशु की मौत का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर ने ऑक्सीजन देने के लिए जनरेटर चलाने को पीड़ित से 10 लीटर डीजल की भी मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने डीएम को ज्ञापन भेजा था। डीएम ने एक सप्ताह के अंदर मजिस्ट्रेटी जांच कर रिपोर्ट मांगी है। वहीं जिलाधिकारी के आदेश के बाद मामले की मजिस्ट्रेटी जांच भी शुरू हो गर्इ है। मंगलवार को एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनसे पूछताछ की। 

    यह भी पढ़ें: अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, हड़कंप

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू के नौ और मरीज मिले, 93 हुई संख्या

    यह भी पढ़ें: दून में स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद 146 पहुंची  

    यह भी पढ़ें: देहरादून में एक और मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि