Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद 146 पहुंची

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 12 Sep 2017 10:50 PM (IST)

    उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। अब तक देहरादून में 146 मरीजों पर स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

    दून में स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद 146 पहुंची

    देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थम नहीं रहा है। एच1एन1 वायरस की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वाइन फ्लू के रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त रिपोर्ट में 14 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस तरह जनपद में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 146 हो गई है। स्वाइन फ्लू से अब तक 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिन 14 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, उनमें से आठ मरीज हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती हैं। जबकि दो मरीज वैश्य नर्सिंग होम में, दो मरीज मैक्स अस्पताल में और एक-एक मरीज मिलिट्री अस्पताल व दून अस्पताल में भर्ती है। 

    अगस्त में स्वाइन फ्लू का वायरस ज्यादा सक्रिय रहा है। अगस्त में 76 मरीज स्वाइन फ्लू की गिरफ्त में आए, जबकि सितंबर में अब तक 19 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।

     यह भी पढ़ें: देहरादून में एक और मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू के डंक साथ ही वायरल का भी वार

    यह भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, 10 और मरीजों में डेंगू