पूर्व कंपनी कमांडर की सुषमा को किडनी देने की पेशकश
रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व कंपनी कमांडर 87 वर्षीय त्रिलोक सिंह ने किडनी देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि स्वराज एक अच्छी नेता हैं और ऐसे लीडर की देश को जरूरत है।
चंपावत, [जेएनएन]: केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पूर्व कंपनी कमांडर 87 वर्षीय त्रिलोक सिंह ने किडनी देने की पेशकश की है। उन्होंने इसके लिए विदेश मंत्री व एम्स दिल्ली के अधीक्षक को पत्र भी भेजा है। केंद्रीय मंत्री के व्यक्तित्व से प्रभावित त्रिलोक सिंह का कहना है कि स्वराज एक अच्छी नेता हैं और ऐसे लीडर की देश को जरूरत है।
चंपावत निवासी त्रिलोक सिंह पहले ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के अंगदान प्रभाग में मरणोपरांत अपना शरीर दान करने के लिए रजिस्टे्रशन करा चुके हैं। त्रिलोक सिंह का कहना है कि उनके गुर्दे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
पढ़ें-महिलाओं के जीवन को 'अर्थ' दे रही उत्तराखंड की पुष्पा
जब उन्हें विदेश मंत्री के अस्वस्थ होने और उन्हें किडनी की जरूरत होने की जानकारी मिली तो उन्होंने केंद्रीय मंत्री व एम्स को पत्र लिखकर अपनी किडनी देने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि सभी को अंगदान के लिए आगे आना चाहिए।
पढ़ें-नशे के खिलाफ आवाज उठाकर महिलाओं के लिए 'परमेश्वर' बनी परमेश्वरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।