नवयुवकों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा गांधी मैदान में आयोजित किए गए स्वागतम महोत्सव ने धूम मचाई। रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
टनकपुर, [जेएनएन]: चंपावत के टनकपुर में नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा गांधी मैदान में आयोजित किए गए स्वागतम महोत्सव ने धूम मचाई। रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। महोत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक कार्यक्रम पेश किए।
महोत्सव की पहली शाम बच्चों के नाम रही। पहले दिन जूनियर बेबी डांस कंप्टीशन, झलक दिखलाजा, मैजिक शो, बेस्ट कपल, गॉट टेलेट के कार्यक्रम पेश किए गए। मेले में विभिन्न स्टालो के व्यंजनों का लोगों ने स्वाद लिया व बच्चो के लिए हवाई झूले लगाए गए।
पढ़ें: उत्तराखंड के प्रसिद्ध माघ मेले को विदेश तक पहुंचाने की तैयारी
वहीं लोगों ने स्टेज व बच्चो के डांस की काफी सराहना की। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, पंकज कुमार, सचिव नीरज सिंह, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, आय व्यय निरीक्षक नितिन गुप्ता और संगठन मंत्री मोहित धामी सहित बड़ी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।