नैनीताल कार्निवाल में हूआ बेस्ट डांसर ऑफ कुमाऊं का फाइनल ऑडिशन
31 दिसंबर तक चलने वाले नैनीताल कार्निवाल कार्यक्रम में मल्लीताल फ्लैट्स में थियेटर ग्रुप की ओर से बेस्ट डांसर ऑफ कुमाऊं का फाइनल ऑडिशन हुआ।
नैनीताल, [जेएनएन]: सरोवर नगरी में विंटर कार्निवाल के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मल्लीताल फ्लैट्स में थियेटर ग्रुप की ओर से बेस्ट डांसर ऑफ कुमाऊं का फाइनल ऑडिशन हुआ। फाइनल के जूनियर, सब जूनियर व सीनियर वर्ग में कुल 15 प्रतिभागी पहुंचे।
फिल्मी व कुमाऊंनी गढ़वाली गीतों की धुन पर नृत्य देखने सैकड़ों दर्शक जमा हैं। मल्लीताल फ्लैट्स में ही जिला क्रीड़ा संघ की ओर से पागल जिमखाना का आयोजन किया गया है।
पढ़ें: नैनीताल में विंटर कार्निवाल की धूम, वित्त मंत्री ने बढ़ाया उत्साह
जिसमें महिलाओं की कुमाऊंनी परिधान प्रतियोगिता, बोरा रेस व अन्य प्रतियोगिताएं हुई। डीएम दीपक रावत, एडीएम जसवंत राठौड़ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
दूसरे दिन भी नैनीताल कार्निवाल में रही धूम, तस्वीरें
इसमें दो दर्जन होटल व संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाये गए हैं। उत्तराखंडी व्यंजनों में मंडुवे का केक और बिस्किट खासे आकर्षण का केंद्र हैं। इस मौके पर सीडीओ प्रकाश चंद्र, जीएम केएमवीएन त्रिलोक मर्तोलिया, डॉ रमेश पांडेय, त्रिभुवन फर्त्याल, धीरज बिष्ट, दिवान रौतेला, आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।