Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रातभर अंधेरे में रहेगा चंपावत जिला मुख्‍यालय

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 07 Aug 2015 07:51 PM (IST)

    जिला मुख्यालय रात भर अंधेरे में रहेगा। चम्पावत के लिए पिथौरागढ़ से आने वाले 33 केवी लाइन लोहाघाट से करीब सात किमी दूर मरोड़खान कस्बे से करीब एक किमी ...और पढ़ें

    Hero Image

    चंपावत। जिला मुख्यालय रात भर अंधेरे में रहेगा। चम्पावत के लिए पिथौरागढ़ से आने वाले 33 केवी लाइन लोहाघाट से करीब सात किमी दूर मरोड़खान कस्बे से करीब एक किमी नीचे बरसाती नाले में क्षतिग्रस्त हो गई है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे लाइन के टावर पर वन निगम द्वारा काटे जा रहे पेड़ों में से एक पेड़ जा गिरा। जिससे टावर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे चम्पावत जनपद के पहाड़ी हिस्से की बिजली गुल हो गई। यूपीसीएल के ईई राजेश मौर्य ने बताया कि नया टावर लगाने के लिए विभाग के सभी इंजीनियरों के साथ ही दो दर्जन से अधिक मजदूर लगाए गए हैं। रात में काम करने के लिए लाइट का प्रबंध कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति शनिवार को दोपहर बाद ही शुरू हो पाएगी।
    पढ़ें-बिजली बांट रही शहर में बीमारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें