रातभर अंधेरे में रहेगा चंपावत जिला मुख्यालय
जिला मुख्यालय रात भर अंधेरे में रहेगा। चम्पावत के लिए पिथौरागढ़ से आने वाले 33 केवी लाइन लोहाघाट से करीब सात किमी दूर मरोड़खान कस्बे से करीब एक किमी ...और पढ़ें

चंपावत। जिला मुख्यालय रात भर अंधेरे में रहेगा। चम्पावत के लिए पिथौरागढ़ से आने वाले 33 केवी लाइन लोहाघाट से करीब सात किमी दूर मरोड़खान कस्बे से करीब एक किमी नीचे बरसाती नाले में क्षतिग्रस्त हो गई है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे लाइन के टावर पर वन निगम द्वारा काटे जा रहे पेड़ों में से एक पेड़ जा गिरा। जिससे टावर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे चम्पावत जनपद के पहाड़ी हिस्से की बिजली गुल हो गई। यूपीसीएल के ईई राजेश मौर्य ने बताया कि नया टावर लगाने के लिए विभाग के सभी इंजीनियरों के साथ ही दो दर्जन से अधिक मजदूर लगाए गए हैं। रात में काम करने के लिए लाइट का प्रबंध कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति शनिवार को दोपहर बाद ही शुरू हो पाएगी।
पढ़ें-बिजली बांट रही शहर में बीमारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।