रेकार्ड यात्री पहुंचने से सरकार ने दिया सुरक्षित यात्रा का संदेश
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस बार रेकार्ड यात्री चारधाम पहुंचे। ऐसे में प्रदेश सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा का संदेश देने में कामयाब रही। ...और पढ़ें

गैरसैंण, चमोली [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस बार रेकार्ड यात्री चारधाम पहुंचे। ऐसे में प्रदेश सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा का संदेश देने में कामयाब रही।
गैरसैंण में कृषि उद्यान एवं पर्यटन मेला गैरसैंण के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 276.60 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व एक करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया।
पढ़ें: उत्तराखंड: चुनाव से पहले नए जिलों का गठन करेगी हरीश सरकार
गैरसैंण के जीआईसी मैदान में आयोजित मेले में गैरसैंण को जिला घोषित करने की मांग पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि ऋतु आए फल होय। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि गैरसैंण का विकास अपेक्षाओं से अधिक होगा।
पढ़ें: चुनावी रणनीति पर पीडीएफ जल्द खोलेगी पत्तेः नैथानी
इस मौके पर सीएम ने पेंशन योजनाओं में लाभार्थी बढ़ाने, महिला समूहों व सामुहिक खेती पर आर्थिक मदद देने, महिला मंगल दलों को निर्माण ऐजेंसी के रूप में तीन लाख रुपये तक देने सहित की घोषणाएं की।
पढ़ें-उत्तराखंड के चार पूर्व सीएम पर 60 लाख का बिजली बकाया
रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
सीएम के आगमन पर स्थानीय जीआईसी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, जेएसएनएस, विद्या मंदिर सहित निजी व राजकीय विद्यालयों के छात्रों ने झांकी, मार्च पास्ट व रंगारंग कार्ययक्रम प्रस्तुत किए। वहीं लोकजागृति विकास संस्था कर्णप्रयाग के जितेन्द्र कुमार ने देवी जागरण व पर्यावरण आधारित लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत कर संमा बांधा।
पढ़ें:-उत्तराखंड में बड़ा गुल खिलाएगा एनडी तिवारी का भाजपा कनेक्शन!
इस मौके पर डिप्टी स्पीकर डॉ. एपी मैखुरी, पृथ्वीपाल सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह नेगी, लखपत बुटोला, सुरेश कुमार, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, भुवन नौटियाल, जानकी रावत आदि मौजूद थे।
पढ़ें-सामान को वापस करने की सूची से एनडी तिवारी आहत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।