फूलों की घाटी की सैर करने आए पर्यटक को हुआ सीने में दर्द, मौत
चमोली जिले में फूलों की घाटी की सैर करने आए एक पर्यटक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गर्इ। मृतक पर्यटक की पहचान महाराष्ट्र के मिलंद करकरे के रूप में हुर्इ है।
गोपेश्वर, [जेएनएन]: फूलों की घाटी की सैर कर लौट रहे महाराष्ट्र के एक पर्यटक की घाघरिया में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर भेजा है।
चमोली जिले में फूलों की घाटी की सैर करने आए एक पर्यटक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गर्इ। मृतक पर्यटक की पहचान महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी सुरेश करकरे के पुत्र मिलंद करकरे (44 वर्ष) के रूप में हुर्इ है। बताया जा रहा है कि फूलों की घाटी का भ्रमण करने के दौरान उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। वापस लौटने पर घाघरिया में उन्हें साथियों ने चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।