अलकनंदा नदी के उफान में फंसा परिवार, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया
गोविंदघाट में नदी किनारे जंगल में लकड़ी बीनने गए एक परिवार के चार सदस्य अलकनंदा नदी का पानी बढ़ने से पानी से घिर गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बचा लिया।
चमोली, [जेएनएन]: गोविंदघाट में नदी किनारे जंगल में लकड़ी बीनने गए एक परिवार के चार सदस्य अलकनंदा नदी का पानी बढ़ने से पानी से घिर गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बचा लिया।
एनएच हाईवे पर मजदूरी करने वाला राजेश महतो गत शाम पत्नी रत्ना महतो, बेटी शिवानी महतो व रवीना महतो के साथ नदी किनारे जंगल में लकड़ी बीनने गया था। शाम को वापस लौटते समय नदी में अचानक पानी बढ़ गया। इसके उनके चारों तरफ पानी घिर गया और वे टापू में फंस गए।
सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सकुशल निकाला गया। बताया जा रहा है कि यह परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है, जो यहां मजदूरी के लिए आया हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।