Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुलदार की खाल के साथ एक गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 May 2012 01:17 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कर्णप्रयाग/ग्वालदम: पुलिस के विशेष दस्ते व वन विभाग की टीम ने ग्वालदम क्षेत्र के नंदकेशरी-ग्वालदम मार्ग पर गुलदार की खाल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार वह खाल बेचने के लिए जोशीमठ जा रहा था।

    गुरुवार अपराह्न लगभग एक बजे पुलिस के एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि बदरीनाथ वन प्रभाग के नंदकेशरी-ग्वालदम मार्ग पर एक युवक गुलदार की खाल के साथ पुलिस चौकी से लगभग 500 मीटर दूरी पर खड़ा है। पुलिस दल के नायक सुरेश कुमार ने क्षेत्र के वन दरोगा त्रिलोक सिंह व वन आरक्षी सुरेश सिंह को सूचना दी और मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे धर लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम हरि बहादुर शाही(31) निवासी नेपाल बताया। पुलिस ने उसके थैले से गुलदार की 108 सेमी लंबी व 44 सेमी चौड़ी खाल बरामद की। पूछताछ में उसने पुलिस को उसने बताया कि वह 25 साल से ग्वालदम के डूंगखोरी गांव में रह रहा है और मजदूरी कर गुजारा करता है। उसने बताया कि गांव के ही एक खेत में उसने गुलदार को निशाना बनाया था। वह खाल को जोशीमठ बेचने जा रहा था। दरोगा सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध वन जन्तु संरक्षण अधिनियम-1972 संसोधित (2006) की धारा 2/9/39/49बी/50/51/57 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। डीएफओ बदरीनाथ जेसी सिंह व एसीएफ सोहन लाल ने बताया पुलिस व वन महकमे के तालमेल से ही सीमांत क्षेत्र में वन तस्करों पर नजर रखी जा सकती है। विभाग दल के सदस्यों को पुरस्कृत करेगा। उन्होंने बताया कि खाल की लंबाई व चौड़ाई के हिसाब से गुलदार की उम्र पांच से छह वर्ष रही होगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर