Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की घुसपैठ चिंतानजक: तरुण

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2013 01:35 AM (IST)

    Hero Image

    कर्णप्रयाग: चमोली की सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ चिंता का विषय है। भाजपा का चार सदस्यों का दल सीमा से सटे गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं जानेगा। भाजपा के राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोनिवि निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा आपदा के दौरान प्रभावितों तक राहत पहुंचाने में केंद्र व राज्य सरकारें पूरी तरह विफल रही हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति को शीघ्र भंग किए जाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि समिति केदारनाथ में आई आपदा के बाद राहत कार्य करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का चार सदस्यीय दल जनपद चमोली के सीमा से लगे गांवों का पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होगा। वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि आपदा के दौर में भी मंत्री हवाई सैर सपाटे में मस्त हैं। इस दौरान सुभाष चमोला, रमेश मैखुरी, हरनाम लूथरा, किशोरी प्रसाद, राकेश चंद्र रतूड़ी, आशीष थपलियाल, महिमा भट्ट आदि उपस्थित थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर