Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने एनएच जाम कर एसडीएम का किया घेराव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 10:55 PM (IST)

    बागेश्‍वर में तहसील क्षेत्र में नगरवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगरवासियों ने का कहना है तहसील रोड जर्जर हालत में है।

    ग्रामीणों ने एनएच जाम कर एसडीएम का किया घेराव

    बागेश्वर, [जेएनएन]: राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील रोडे में बने बड़े-बड़े गड्ढे और दिनभर उड़ रही धूल से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। नगरवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सड़क ठीक नहीं की गई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को एनएच पर तहसील रोड में नगरवासियों ने सड़क पर चक्का जाम कर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगरवासियों ने कहा कि पिछले 6 महीने से तहसील रोड जर्जर हालत में है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। बरसात के मौसम में तो चलना भी दूभर हो गया है।

    कई बार दुर्घटना भी हो गई है। इस संबंध में पहले भी आंदोलन किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई के नाम पर एनएच खंड ने गड्ढों को मिट्टी से पाट दिया। जब बरसात रूकी तो यह मिट्टी सूख गई। अब मिट्टी सड़क पर फैल गई है। जिससे दिन भरी तहसील रोड पर धूंल उड़ते रहती है। चलना फिरना मुश्किल हो गया है। 

    यहां कई आवासीय मकान है और दुकानें है। सब धूंल उनकी दुकानों और घरों में जा रहा है। जिससे लोग बीमार हो रहे है। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क को ठीक नही किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन को बढ़ता देख एसडीएम एसएस राणा मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने उनका भी घेराव किया और नारेबाजी की।

    एसडीएम राणा ने कहा कि एनएच खंड के अधिकारियों से बातचीत हो गई है। उनका कहना है कि दो-तीन दिन में सड़क के हाटमिक्स का कार्य शुरू हो जाएगा। अभी सड़क से धूंल को साफ करने का काम किया जाएगा। जिसके बाद आंदोलनकारी माने और आंदोलन स्थगित किया। इस अवसर पर सभासद प्रकाश जोशी, चंदन टंगड़िया, नीमा दफौटी, रमेश जोशी, तारा दत्त पांडे, बबलू नेगी, उमेश पाठक, ललित मेहता, गोविंद सिंह गढ़िया, राधा  नेगी, सुरेश तिवारी, रमेश टंगड़िया आदि मौजूद थे। 

     एनएच खंड सहायक अभियंता हितेश कांडपाल का कहना है कि बरसात के कारण हाटमिक्स का कार्य नही हो पाया। अब मौसम ठीक हो गया है। दो-तीन दिन में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से सहयोग की अपील की है। 

    यह भी पढ़ें: हार्इवे बंद होने पर ग्रामीणों में उबाल, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन 

    यह भी पढें: अधिमान अंक को लेकर असमंजस बरकरार, छात्र नेताओं ने किया कुलपति का घेराव 

    यह भी पढ़ें: हार्इकोर्ट का आदेश, 24 घंटे के अंदर दिया जाए छात्रों को एडमिशन